
पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित राजकीय कॉलेज, गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या कॉलेज, हिसार के राजकीय कॉलेज और तथा रोहतक के पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय कॉलेज में रोजगार मेले लगेंगे। अभी इसकी तिथियां निर्धारित नहीं की गई हैं, लेकिन इसके लिए निदेशालय ने 20 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया है। इससे पहले प्रदेश के सभी 149 कॉलेजों में ट्रेनिंग व वर्कशॉप होंगी, जिसके लिए जिले के तीनों सरकारी कॉलेजों में सामान खरीद व मानदेय का 2.10 लाख का बजट आया है।
बता दें कि नए शिक्षा सत्र में सरकारी कॉलेजों में युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए प्लेसमेंट सेल की ओर से रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन पर उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से 20 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा ट्रेनिंग व सामान की खरीद पर लगभग एक करोड़ 3 लाख 80 हजार रुपए की राशि निदेशालय द्वारा खर्च की जाएगी। फिलहाल ट्रेनिंग, वर्कशॉप और जॉब फेयर की तिथियां घोषित नहीं की गई है, लेकिन उनका बजट कॉलेजों को जारी कर दिया गया है। साथ ही इसके लिए निदेशालय की ओर से सभी कॉलेज प्रिंसिपल को निर्देश भी जारी कर दिए गए। निदेशालय की ओर से 149 कॉलेजों के लिए ट्रेनिंग, वर्कशॉप आयोजित करने के लिए 60 लाख 60 हजार रुपए का बजट जारी किया है। सामान खरीद के लिए 43 लाख 20 हजार रुपए की राशि मुहैया करवाई गई है, जबकि प्रदेश के चार कॉलेजों में होने वाले प्लेसमेंट फेयर के लिए 20 लाख बजट जारी किया हैं। जॉब फेयर में खर्च राशि का यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेशन प्रिंसिपल को निदेशालय को भेजना होगा, जिन कॉलेजों में चालू शिक्षा सत्र 2018-19 का प्लेसमेंट सेल स्कीम की राशि भुगतान भी नहीं हुआ है, वह प्रिंसिपल भी 2019-20 की ग्रांट से पिछली राशि का भुगतान कर सकेंगे।
जिले में तीनों सरकारी कॉलेजों के हिस्से का बजट
कॉलेज सामान खरीद ट्रेनिंग/वर्कशॉप
राजकीय कॉलेज, छछरौली 30 हजार 50 हजार
राजकीय कॉलेज, बिलासपुर 25 हजार 40 हजार
राजकीय कालेज, रादौर 25 हजार 40 हजार
2019-20 सत्र में ऑनलाइन दाखिलों के लिए अम्बाला में हुई प्रिंसिपलों व नोडल अधिकारियों की ट्रेनिंग
सत्र 2019-20 सत्र में ऑनलाइन दाखिले के लिए अम्बाला डिविजन के अंतर्गत यमुनानगर के सरकारी व एडिड कॉलेजों के प्रिंसिपलों व एक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर समेत नोडल अधिकारियों की एसडी कॉलेज अंबाला कैंट में सुबह दस बजे और दोपहर दो बजे ट्रेनिंग हुई। जिसमें सभी को इस बार दाखिले की प्रक्रिया और उसमें किए गए फेरबदल के बारे में बताया गया। बता दें कि इस बार कॉलेजों में दाखिले के लिए 8 से 28 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। इस बार नई बात यह रहेगी कि स्टूडेंट्स एक साथ 10 कॉलेजों की च्वाइस भरकर आवेदन कर सकेंगे वहीं, दो ही मेरिट लिस्ट से दाखिले होंगे। जिस कॉलेज की मेरिट में नंबर आया, उसमें स्टूडेंट्स दाखिला ले लेंगे। अबके आवेदन व फीस भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।