Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

पेट्रोल और डीजल रसोई गैस तथा तीन कृषि कानूनों को वापिस लेने के लिए दिए जा रहे धरने और प्रदर्शन को घर-घर तक ले जाने के लिए इसी भावना से ओत-प्रोत होकर निस्वार्थ और समर्पण की भावना से कार्य करें

0
163

पंचकूला 4 मार्च भाई चन्द्रमोहन जी ने आभार प्रकट करते हुऐ कहा वरिष्ठतम (मोस्ट सिनयर) आदरणीय कांग्रेसी नेता श्री शशी शर्मा जी ऐवम भावी मेयर उपिंदर कौर आहलुवालिया जी,ऐवम समस्त कांग्रेसजनों का ऐवम सभी कांग्रेस के पार्षदों और पूर्व पार्षदों का आभार प्रकट करते हैं ऐवम आग्रह करते हैं 4 तारीख़ से 14 तारीख़ तक भाजपा सरकार की अकर्मण्यता और असंवेदनहीनता तथा जनविरोधी नीतियों का अपने अपने वार्डों मै पड़ोस मै घर घर मै जा कर प्रचार करें ओर आगे की रुप रेखा 15 तारीख़ से बनाई जायेगी भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग मिलता रहेगा।

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वह पिछले 10 दिनों से पेट्रोल और डीजल रसोई गैस तथा तीन कृषि कानूनों को वापिस लेने के लिए दिए जा रहे धरने और प्रदर्शन को घर-घर तक ले जाने के लिए इसी भावना से ओत-प्रोत होकर निस्वार्थ और समर्पण की भावना से कार्य करें ताकि किसी गरीब व्यक्ति और साधारण आदमी को पट्रोल और डीजल तथा रसोई गैस सिलेंडर में दामों की कटौती का लाभ मिल सके। ‌ श्री चन्द्र मोहन ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह और त्याग की भावना इसके संगठन से आई है। कांग्रेस के अनेक नेताओं ने देश को आजाद कराने के लिए असंख्य बलिदान दिए, यहां तक कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए श्रीमती इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने भी सर्वोच्च बलिदान दिया। कांग्रेस पार्टी ने जितनी भी नीतियां बनाई वह सब समाज के गरीब वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए ही बनाई गई, लेकिन इस देश के गरीब और आम जनता का यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि वर्तमान भाजपा सरकार जो भी नीतियां बना रही है । वह कारपोरेट घरानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही बना रही। आम जनता से भाजपा का कोई ‌सरोकार नहीं है। ‌ महंगाई आसमान छू रही है। करोड़ों लोगो का कोरोना काल में रोजगार छीन गया, लेकिन सरकार असंवेदनशीलता के कारण आज गरीब लोग भूखे ‌सोने को मजबूर हैं। सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि कोरोना जैसी महामारी में भी देश में 40 ने अरबपति बन गए हैं और देश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 177 तक पहुंच गई है। जहां तक मुकेश अंबानी की सम्पत्ति का सवाल है वर्ष 2020 में अम्बानी की सम्पत्ति में 24 प्रतिशत तक बढ़ी है, जबकि गौतम अडानी की सम्पत्ति 100 प्रतिशत तक बढ़कर दौगुना हो गई है। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति का कितना बड़ा दुर्भाग्य रहा कि उनको पैदल और साईकिल पर घर पहुंचने के लिए सैकड़ों मिल भूखे प्यासे रह कर अपने घर पहुंचना पड़ा। देश में बेरोजगारी का पहाड़ टूट पड़ा। देश के लगभग 12 करोड़ लोग बेरोजगारी की चपेट में आ गए, लेकिन अमीर व्यक्तियों को कोई फर्क नहीं पड़ा। इस विभिषिका का सामना गरीबों को ही करना पड़ा और यही उनका दुर्भाग्य है कि वे गरीब घर में पैदा हुए हैं। ‌ उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बुलन्द आवाज का असर यह हुआ है कि मुख्यमंत्री पैट्रो पदार्थों पर वैट की दर कम करने पर विचार कर रहे हैं। कल तक जो मुख्यमंत्री यह कहता था कि महंगाई बढ़ना हमारे हाथ में नहीं , आज उन्हें कैसे याद आ गया कि महंगाई में वैट की दरों को कम करने से राहत मिल सकती है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 4 मार्च से 14 मार्च तक लोगों के घर-घर जा कर भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत करवाए ताकि आम आदमी को पट्रोल और डीजल तथा रसोई गैस सिलेंडर सस्ता मिल सके। उन्होंने मांग की है कि पट्रोल और डीजल पर वैट की दरें सन् 2014 के स्तर पर की जाएं। उन्होंने कहा कि 6 साल में भाजपा शासन काल के दौरान हरियाणा में पट्रोल पर वैट की दरें 21 प्रतिशत थी जो आज बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई है। इसी प्रकार डीजल पर वैट 9.24 प्रतिशत था जो 2021 में बढ़ोतरी के बाद 21.40 प्रतिशत हो गई है। इसे कम करके 2014 के बराबर किया जाए ताकि आम आदमी को ‌राहत मिल सके।
*वरिष्ठ कांग्रेस नेता,शशी शर्मा जी ने माईक पर बोलते हुऐ कहा सभी कार्यकर्ताओं और विशेषकर पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी, पचकुलां की भावी मेयर उपिंदर कौर आहलुवालिया,और सभी कांग्रेस के पार्षदों और पूर्व पार्षदों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने पिछले 10 दिनों के दौरान इस अभियान को तेज धार देकर लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया है और भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग मिलता रहेगा

पचकुलां की भावी मेयर उपिंदर कौर आहलुवालिया जी ने माईक पर बोलते हुऐ कहा अलख जगाया घर घर कांग्रेस का संदेश पहुँचाया
**********************************