चंडीगढ़.चंडीगढ़ प्रशासन में एक आईएएस और एक पीसीएस ऑफिसर ने जॉइन किया है। पूर्व होम सेक्रेटरी अनिल कुमार की बेटी आईएएस नाजुक कुमार ने जॉइन किया है। सोमवार को एक पीसीएस ऑफिसर हरजीत सिंह सिद्धू ने भी जॉइनिंग दी है। दोनों ऑफिसर्स को फिलहाल डिपार्टमेंट्स नहीं दिए गए हैं। नए ऑफिसर्स के आने के साथ ही प्रशासन में डिपार्टमेंट्स में अब दोबारा फेरबदल होगा।
अभी दो और एचसीएस अफसरों को चंडीगढ़ में जॉइन करना है। हरजीत सिद्धू पीसीएस कैप्टन करनैल की पोस्ट के अंगेस्ट चंडीगढ़ में आए हैं। वहीं 2016 बैच की आईएएस नाजुक कुमार की प्रोबेशन पूरी करने के बाद चंडीगढ़ में पहली पोस्टिंग दी गई है।
नाजुक कुमार ने दिल्ली आईआईटी से बीटेक की है। दो साल की ट्रेनिंग मसूरी और बतौर असिस्टेंट कमिश्नर दिल्ली में हुई। सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन में नाजुक कुमार का 58वां रैंक था। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया में बतौर असिस्टेंट सेक्रेटरी अभी काम कर रही थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today