पीजीजीसीजी-42, चण्डीगढ़ महाविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह मनाया गया
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स-42 चंडीगढ़ ने राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह मनाने हेतु 17.11.2023 को “लाइब्रेरी संबंधित प्रतियोगिताएं” यथा- बुक मार्क मेकिंग, बुक जैकेट मेकिंग, बुक हंटिंग, बुक रिव्यू, स्ट्रेट आउट्टा पेजेस आयोजित कीं, जिस में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज डीन श्री सुरेश कुमार और उप प्राचार्य श्री जगननाथ ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें नियमित रूप से पुस्तकालय आने के लिए कहा। उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। बुक मार्क मेकिंग प्रतियोगिता में गौरी शर्मा (बी.कॉम-तृतीय), दीक्षा मागो (बीए-प्रथम), शोभा (एमए प्रथम) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।बुक जैकेट मेकिंग प्रतियोगिता में वंदना (बीए-तृतीय), महक (बी.कॉम-प्रथम), दीपा कुमारी (बीए-तृतीय) ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सलोनी ठाकुर (बी.एस.सी-तृतीय), नेहा (बी.कॉम. तृतीय), सिमरनजीत कौर (बीए-तृतीय) ने बुक हंटिंग प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीता। पुस्तक समीक्षा प्रतियोगिताओं में दीपिका सिंहमार (एम.एससी. आईटी – प्रथम), काजल (बीए-द्वितीय), राजनदीप कौर (बीए-तृतीय) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिला। जशन (बीएससी मेड-तृतीय), पूजा राज (एम.कॉम द्वितीय), सिमरन (एम.कॉम-द्वितीय) ने स्ट्रेट आउट्टा पेजेस में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीता। इसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थी काफी उत्साहित थे। इन प्रतियोगिताओं में काफी नयापन देखने को मिला।