Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

पाक टीम उलटफेर में सक्षम, चैम्पियंस ट्रॉफी न भूलें: मीर, 80% उम्मीद कि भारत जीतेगा: राजदीप

0
224

  • पाक मीडिया चैनल जियो न्यूज के हामिद मीर और भारतीय पत्रकार राजदीप सरदेसाई का मैच एनालिसिस
  • चैम्पियंस ट्राॅफी के दो साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें आमने-सामने

हामिद मीर. आईसीसी ने पिछले वर्ष 14 देशों में सर्वे किया था, जिसमें चीन-अमेरिका जैसे देश भी थे। इसमें पता चला कि दुनिया में करीब एक अरब क्रिकेट फैन हैं, जिनमें से 90 फीसदी फैन भारतीय उपमहाद्वीप से हैं। आज अधिकांश क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की टीम पाकिस्तानी टीम की तुलना में बहुत ज्यादा मजबूत है, लेकिन कुछ का कहना है कि पाक की टीम अनप्रिडक्टेबल है। यानी अनिश्चितता से भरी हुई। 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी में पाक टीम कमजोर थी। पहले मैच में वो भारत से हार भी गई थी। लेकिन अंत में वो टूर्नामेंट जीती। 

भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच हो, लेकिन वे इसे खेल की तरह नहीं देखते हैं। ये इसे किसी युद्ध या बॉक्सिंग मैच की तरह देखते हैं। पिछले कई सालों से दोनों टीमें एक-दूसरे के देश में क्रिकेट नहीं खेल रही हैं, लेकिन वो एक तीसरे देश जिसने उन पर 300 से ज्यादा साल राज किया है, वहां खेलने को तैयार हैं। क्या यह एक प्रकार का ढोंग नहीं है? भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन अपने देश में नहीं, लेकिन गोरों की धरती पर दोनों देशों के बीच मैच देख सकते हैं। 

‘कोई भी मैच जीते, मैं तो डांस करुंगा’
आज के मैच के लिए मुझे 10 ब्रिटिश सांसदों ने इंग्लैंड आने का न्यौता दिया था। इनमें पांच भारतीय मूल के सांसद हैं और पांच पाकिस्तानी। ये मैच के माध्यम से दोनों देशों के बीच शांति चाहते हैं। लंदन के किंग्स कॉलेज के छात्रों का संगठन पाकिस्तान-इंडिया पीस फोरम भी ऐसी ही कोशिश कर रहा है। मैं इस मैच के लिए तो इंग्लैंड नहीं गया, लेकिन यदि भारत और पाक के बीच विश्वकप का फाइनल होता है तो जरूर जाऊंगा। कोई भी मैच जीते, मैं डांस करूंगा। अगर आज मैच भारत जीतता है तो मैं सार्वजनिक रूप से उसे बधाई दूंगा। 

राजदीप सरदेसाई. आज के मैच में करीब 80% चांस है कि भारत जीतेगा। हमारी टीम इतनी मजबूत है कि अगर आज हम 10 मैच पाकिस्तान से खेलें तो 8 मैच तो जीत ही जाएंगे। पहले भारतीय टीम बैटिंग के लिए ज्यादा जानी जाती थी। आज हमारे पास बुमराह जैसे टॉप गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के पास मोहम्मद आमिर हैं, लेकिन वो बुमराह के स्तर के नहीं हैं। हमारे दोनों स्पिनर चहल और कुलदीप पाक के स्पिनर्स के मुकाबले काफी अच्छे हैं। विराट और रोहित के मुकाबले उनके पास बल्लेबाज नहीं हैं। 

पाक की अनप्रिडिक्टेबिलिटी के आगे प्लान फेल होते हैं
मेरे कुछ पाकिस्तानी मित्र कहते हैं कि आप बाबर आजम को देखिए। लेकिन मैं कहता हूं कि वे विराट के मुकाबले कुछ नहीं हैं। हालांकि पाक टीम आज बेहद अनिश्चितताओं से भरी हुई है। वे न केवल अनप्रिडिक्टेबल हैं, बल्कि हर घंटे अनप्रिडिक्टेबल हैं। पाक एक घंटे अच्छा खेलती है फिर खराब हो जाती है। ऐसे में खतरा होता है कि हमें पता नहीं है कि कल उनकी टीम कैसा खेलेगी? हमारे सारे प्लान फेल हो जाते हैं। 

फील्डिंग की बात करें तो हमारी फील्डिंग भी पाकिस्तान से कई गुना बेहतर है। एक रोचक बात ये है कि पाकिस्तानी टीम कभी भी कितनी भी खराब हो, लेकिन उसके खिलाड़ी भारत के सामने हमेशा अच्छा खेलते हैं। पाकिस्तानी टीम में हमेशा एक-दो खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो भारत के खिलाफ एक-दो मैच अच्छा खेलकर पूरा करियर बना लेते हैं। 

बैट-बॉल खिलाड़ियों के हथियार
अनुभव की बात करें तो हमारे खिलाड़ियों का अनुभव ज्यादा है, जिसका निश्चित ही हमें फायदा मिलेगा। आज के मैच का माहौल भी हमेशा के भारत-पाकिस्तान मैच जैसा ही है। ये मैच वॉर विदआउट वेपन्स है। यानी बिना हथियार का युद्ध। एके-47 और बम की जगह बैट और बॉल का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन याद रखना चाहिए कि अंत में यह खेल ही है।