Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

पर्यावरण सुरक्षा के साथ फूलों के पौधों का रोपण बढाएगा गुरुग्राम की सुंदरता

0
159

गुरुग्राम, 7 नवम्बर। एक माह पूर्व नगर निगम गुरुग्राम द्वारा जानेमाने पर्यावरण सचेतक डॉ रामजी जैमल को आमंत्रित किया गया था। आमन्त्रण का मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम में फूलों के पौधों द्वारा न केवल गुरुग्राम कि सुन्दरता कोबढाया जा सके, बल्कि इसके द्वारा पर्यावरण सुरक्षा हेतु भी कदम उठाए जा सकें।

डॉ जैमल द्वारा विभिन्न स्थानों पर नर्सरियों के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से 52 प्रकार के फूलों के पौधों के बीज लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया था तथा अब पौध तैयार हो गयी है।

शनिवार को डॉक्टर जैमल नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में पहुंचे। यहां आयोजित कार्यक्रम में फूलों की इस पौध को गुरुग्राम के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर लगाकर उनकी देखभाल पर चर्चा की गई। करोड़ों की संख्या में उपलब्ध इन पौधों को बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों ने निजी जिम्मेदारी लेते हुए इस पौध को लगाने और देखभाल की जिम्मेदारी ली।

इन स्थानों पर लगाए जाएंगे पौधे – तिघरा, शीतल माता मंदिर व मुख्य रोड़, राजीव चौक, सेक्टर-46 सीआर पार्क व गुरु नानक पार्क, सेक्टर-4, गोल्फ कोर्स रोड़, दिल्ली-गुरुग्राम प्रवेश मार्ग आदि स्थानों पर ये पौधे लगाए जाएंगे।

नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरणविद मोनिका खन्ना, रुचिका सेठी, परमिंदर कटारिया, जेई अखलाक अहमद, सीएमजीजीए नयोनिका बसु, मेरा प्यार गुरुग्राम से जुगल राणा, गौरव वाही, सीपी सिंह, रवि सक्सेना, अतुल बजाज, डॉ कीर्ति बजाज, सुष्मिता दस गुप्ता, कुलदीप सिंह, संजीव शर्मा, नगर निगम गुरुग्राम के सयुंक्त आयुक्त धीरज कुमार, कार्यकारी अभियंता डीएस भड़ाना एवं अमरजीत बिसला, एसएसआई ऋषि मलिक, विजय कौशिक व इस आई सुधीर कुमार उपस्थित थे।