
Dainik Bhaskar
May 30, 2019, 09:18 AM IST
- सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि सरकार का इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ करार हुआ
- इंडियन ऑयल सहकारी संस्थाओं की खाली जमीन पर अपने रिटेल आउटलेट खोलेगा
चंडीगढ़. पंजाब के किसान जल्द ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के रिटेल आउटलेट पर उधार में पेट्रोल और डीजल ले सकेंगे। उन्हें फसल आने के बाद इसका भुगतान करने की सुविधा दी जाएगी।
पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को बताया कि राज्य सरकार ने इंडियन ऑयल के साथ इसे लेकर करार किया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पंजाब में सहकारी संस्थाओं की खाली जमीन पर अपने रिटेल आउटलेट खोलेगा।
पहले चरण में 15 आउटलेट खोले जाएंगे
इस करार के तहत यह आउटलेट या पम्प सहकारी संस्थाओं मार्कफेड, मिल्कफेड, शुगरफेड और ग्रामीण कृषि सोसायटियों की खाली पड़ी जमीनों पर खोले जाएंगे। इसका खर्चा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन उठाएगा। रंधावा ने बताया सहकारी चीनी मिलों द्वारा गन्ना काश्तकारों को मिलों में ही उधार ऑयल की सप्लाई की जाएगी। फिलहाल पहले चरण में 15 स्थानों पर आउटलेट खोले जा रहे हैं। इंडियन ऑयल के सुजाए चौधरी ने बताया कि किसानों के लिए नई पहल शुरू करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य होगा।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}