चंडीगढ़। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने पंजाब सचिवालय में छापा मारकर दो अफसरों को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में पेंडिंग पड़ी जांच के मामले में रिश्वत ले रहे थे।
सीबीआइ को शिकायत मिली थी कि उक्त सुपरिंटेंडेंट राजीव कुमार व सीनियर असिस्टेंट जसविंदर सिंह पेंडिंग जांच के मामले में एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। यह राशि दोनों ने 50-50 हजार बांटनी थी। सीबीआइ की टीम ने ट्रैप लगाकर दोनों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।