सभी बैंक पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में ऋण राशि जल्द डिस्बर्स करवाएं
– निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने स्मॉल फाइनेंस बैंकों के प्रतिनिधियों को दिए निर्देश
गुरूग्राम, 25 जनवरी। नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने कहा कि सभी बैंक पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में ऋण राशि का जल्द डिस्बर्समेंट सुनिश्चित करवाएं। यह योजना भारत सरकार की गरीब हितैषी योजना है तथा सरकार प्राथमिकताओं में से एक है।
उक्त बात संयुक्त आयुक्त ने सेक्टर-34 स्थित निगम कार्यालय में स्मॉल फाइनेंस बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के पात्र व्यक्तियों के आवेदनों को स्पांसर करके बैंकों को भेजे हुए हंै। बैंक यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त आवेदनों पर जल्द कार्रवाई करते हुए उन्हें स्वीकृत करें तथा जल्द से जल्द लाभार्थियों के खाते में ऋण राशि भेजें, ताकि वे अपना कारोबार बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्माल फाइनेंस बैंक प्रति सप्ताह कम से कम 25 लाभार्थियों के खातों में ऋण राशि डिस्बर्स कराना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार, 29 जनवरी को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, मंगलवार 30 जनवरी को जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, वीरवार 1 फरवरी को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक तथा शुक्रवार 2 फरवरी को फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में विशेष कैंप लगाकर पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाएगा।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार कोविड काल में जिन रेहड़ी-पटरी-फेरी वालों का कारोबार ठप्प हो गया था, उन्हें फिर से कारोबार शुरू करने के लिए भारत सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों की पहचान करके नगर निगम गुरूग्राम द्वारा उन्हें एलओआई जारी किया जाता है तथा स्पांसर करके उनके आवेदन बैंकों को भेजे जाते हैं। बैंक इन आवेदनों पर आगामी कार्रवाई करते हुए इन्हें स्वीकृत करके ऋण राशि डिस्बर्समेंट करते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रथम चरण में सस्ती ब्याज दरों पर 10 हजार रूपए की राशि दी जाती है, ताकि स्ट्रीट वेंडर्स अपना कारोबार शुरू कर सकें। इस राशि को किस्तों में चुकाना होता है तथा दूसरे चरण में 20 हजार रूपए व तीसरे चरण में 50 हजार रूपए की ऋण राशि दी जाती है।
0 0 0