चंडीगढ़। पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ में नए साल 2018 के स्वागत में जमकर जश्न मना। सभी शहराें में लोगों खासकर युवाओं ने नाच-गाकर नए साल का स्वागत किया। देर रात तक लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ डिस्कोथेक, होटलों आदि में नाचते नजर आए। रात में घड़ी की सूई के 12 के बाद पहुंचते ही जश्न चरम पर पहुंच गया। लोंगों ने एक-दूसरे को नए साल की मुबारकबाद दी।
नए साल के पहले दिन साेमवार सुबह दोनों राज्यों में भारी संख्या में लोग दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़े। अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब में सोमवार सुबह हजारों की संख्या में लोग आए और माथा टेका। लोगाें ने नए साल के मंगलमय और कल्याणकारी हाेेने के लिए अरदास की। पंजाब के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इसी तरह हरियाणा में भी पानीपत, रोहतक, कैथल, हिसार, भिवानी, झज्जर सहित सभी स्थानों पर लाेगों ने मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की।
चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला सहित राज्य के सभी शहरों में लोग नए साल के जश्न में डूबे रहे। इस मौके पर होटलाें, रेस्त्राओं, डिस्कोथेक और पब आदि में पार्टियों के आयोजन किए गए। इस मौेके पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। पार्टी स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सामने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे।
रात के 12 बजते ही युवाओं की टोली सड़कों पर निकल पड़ी आैर जश्न मनाना शुरू कर दिया। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा पटाखे चलाने पर रोक के बावजूद कई जगहों पर लोगों ने पटाखे चलाए। हरियाणा में अंबाला, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक और हिसार सहित सभी जगहाें पर लोगों ने नए साल की खुशी में जमकर जश्न मनाया। इस अवसर पर घरों, बाजारों, होटलों रेस्त्राओं को सुंदर ढ़ंग से सजाया गया था। होटलाें, रेस्त्राओं, डिस्कोथेक आदि में पार्टियों के आयोजन किया गया। देर रात एक से दो बजे तक चली इन पार्टियों में युवा संगीत की धुन पर देर रात तक थिरकते रहे।
चंडीगढ़ में भी नए वर्ष का जश्न धूमधाम से हुआ। होटलाें, रेस्त्राओं, डिस्कोथेक और पब आदि में देर रात तक पार्टियां चलीं। युवा संगीत की धुन पर जमकर नाचते-गाते रहे। इस दौरान किसी तरह की हुड़दंग को रोकने के जिए पुलिस ने कड़ी व्यवस्था कर रखी थी। होटलाें, रेस्त्राओं, डिस्कोथेक और पब आदि के बाहर काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे।