देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन ने ‘मात पिता संतान दिवस ‘ मनाया
चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री : चंडीगढ़ के सेक्टर 36-बी स्थित देव समाज कॉलेज ऑफ एजूकेशन(डीएससीई) में ‘मात पिता संतान दिवस ‘ बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। डॉ. (श्रीमती) एग्निस ढिल्लों,महाविद्यालय की पिं्रसीपल, ने मुख्य अतिथि प्रो. संजय कौशिक, डीसीडीसी एवं निदेशक, आईसीएसएसआर, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़, तथा सम्मानित अतिथि- प्रोफेसर दलीप कुमार, एएसपीडी रूसा, प्रो. नंदिता सिंह, शिक्षा विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी, डॉ. सपना नंदा, प्रिंसीपल, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ योगा एजूकेशन एंड रिसर्च, श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों, सचिव देव समाज व अध्यक्ष, डीएससीई का स्वागत किया। कॉलेज की प्रिंसीपल ने मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथियों को पुष्प देकर सम्मान किया।देव समाज की फिलॉसफी पर प्रकाश डालते हुए,श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों जी ने सभा को संबोधित किया और बच्चों के साथ माता-पिता के संबंधों के महत्व को रेखांकित किया। इसके बाद डॉ. (श्रीमती) एग्निस ढिल्लों ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि माता-पिता का अपने बच्चों के प्रति प्यार हमेशा बिना किसी शर्त होता है और माता-पिता अपने बच्चों के लिए जो त्याग करते हैं वह अन्य कोई नहीं कर सकता।कॉलेज व देव समाज स्कूल के छात्र- इंदरजीत, अंकिता, हरनूर, ममता, गुरलीन, निधि, कुदरत, बिनी और अक्षिता ने अपने माता-पिता के प्रति हार्दिक भावनाएं व्यक्त कीं। कुछ छात्रों ने अपने माता-पिता के प्रति अपनी छिपी हुई और भावपूर्ण आवाजों में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए घटनाओं के विशिष्ट संदर्भों के साथ अपनी गलतियों को स्वीकार किया और विनम्रता के साथ दर्शकों के सामने इसके लिए क्षमा भी मांगी।कॉलेज के छात्रों द्वारा अभिभावक-बच्चों के संबंध के महत्व को दर्शाते हुए एक नाटिका प्रस्तुत की गयी। प्रो. संजय कौशिक ने माता-पिता के सम्मान और उनकी देखभाल करने पर जोर दिया। डॉ. एग्निस ढिल्लों ने सभी का धन्यवाद किया। प्रिंसीपल द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अंत में, छात्रों और कर्मचारियों के परिजनों ने कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए अपने-अपने माता-पिता को माला पहनाई।