
यमुनानगर | चोर एक दुकान से हजारोें रुपए का सामान ले गए। गांव रामपुर माजरा निवासी विजय कुमार ने सदर यमुनानगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव पांसरा में दुकान है। चोरों ने रात को दुकान का ताला तोड़कर 20 मोटरें, 70 किलो कॉपर, इनवर्टर व बैट्री चुरा ली। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।