दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र तक न हो असुविधा – रेडक्रॉस सोसायटी
- सभी मतदान केंद्रों में 316 व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई
दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्र में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसी उद्देश्य से आज जिला रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से उपायुक्त निशांत कुमार यादव के आदेश एवं अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रधान हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन तथा सचिव विकास कुमार के नेतृत्व में जिला गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में 316 व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेशों की पालना में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के बादशाहपुर में 47, पटौदी में 79, गुरुग्राम में 110 तथा सोहना विधानसभा क्षेत्र में 80 व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई। उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के आदेश उपरांत पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिसके लिए उपायुक्त द्वारा जिला प्रशिक्षण अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसकी देखरेख में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अन्य कर्मचारी व वॉलिंटियर्स विभिन्न स्थानों से दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को घर से लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचाएंगे एवं उन्हें वापस घर छोड़ेंगे ।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा ने बताया कि इस कार्य के लिए उनके द्वारा विभिन्न टीम बनाई गई है जिसमें विक्रम भटनागर, अतुल पराशर, आकांक्षा, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, प्रोमिला, सुषमा, रोहितास शर्मा, विनीता पीटर, राकेश, नरेंद्र आदि नियुक्त किए गए हैं।