डेब्यू मैच में मयंक 76 रन बनाकर आउट, स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें

0
314

FULL SCORECARD पर क्लिक करें।

सेना देशों के खिलाफ सात साल बाद भारतीय ओपनर्स 18.5 से ओवर खेल पाए
भारतीय ओपनर्स ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (सेना देशों के खिलाफ) में जुलाई 2011 के बाद से पहली बार 18.5 ओवर तक बल्लेबाजी की। हालांकि, इस दौरान भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल 40 रन का ही स्कोर कर पाए।

पहला विकेट :पैट कमिंस की यह गेंद शॉर्ट थी। हनुमा ने क्रीज से बाहर निकलकर मारने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप पर खड़े एरॉन फिंच के हाथों में समा गई।

हम चाहते हैं कि रोहित खुलकर खेलें, इसलिए वे छठे नंबर पर उतरेंगे: विराट

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘यह पिच धीरे-धीरे स्लो होगी, ऐसे में यह तीसरे और चौथे दिन बल्लेबाजी करने में मुश्किल आएगी। हम इसे सीरीज के आखिरी मुकाबले की तरह ले रहे हैं, इसलिए हमें इसे जीतकर सीरीज में आगे रहना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलियाई भी ऐसा ही करना चाहेंगे। यह टेस्ट दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ओपनिंग करेंगे। रोहित छठे नंबर पर खेलने आएंगे। हम रोहित से ओपनिंग कराने की सोच रहे थे, लेकिन वे टैलेंडर्स के साथ मिलकर विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। हम चाहते हैं कि वे खुलकर खेलें।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

अर्धशतक बनाने के बाद मयंक अग्रवाल।
चेतेश्वर पुजारा के शॉट से बचने की कोशिश करता ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्ररक्षक।
India vs Australia Series Melbourne Third Test: Live News And Updates
टॉस के दौरान टिम पेन और विराट कोहली के अलावा सात साल के ऑस्ट्रेलिया के सह-कप्तान आर्ची शिलर भी मौजूद थे।
टिम पेन के साथ टॉस के लिए मैदान पर आते आर्ची शिलर।
इस मैच से मयंक अग्रवाल ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।