जर्मनी दूतावास की गाड़ी सेल करने का झांसा देकर Rs.3.5 लाख ठगे, केस दर्ज

0
335

गुड़गांव .गुड़गांव में जालसाजों ने जर्मन दूतावास की गाड़ी बेचने के नाम पर शहर के एक व्यक्ति को 3.5 लाख रुपए का चूना लगा दिया। वारदात जुलाई 2018 की है, इसमें जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।

शहर के अरालिया डीएलएफ लिंक सेक्टर-42 में रहने वाले प्रवीन अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जर्मन दूतावास का राजनयिक बताने वाले डॉ. मार्टिन नेय नामक व्यक्ति ने जुलाई में एक वेबसाइट पर विज्ञापन दिया था, जिसमें बताया था कि दूतावास में एक लग्जरी गाड़ी बिकाऊ है। इसे खरीदने के लिए ग्राहक को कुल कीमत का पांच फीसदी पहले जमा करने की शर्त रखी थी। इस सूचना पर प्रवीन ने दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो बात करने वाले व्यक्ति ने एक बैंक खाता नंबर और अन्य ब्योरा ईमेल से भेजा और संबंधित खाते में रुपए जमा करने के लिए कहा।

प्रवीन ने बताया कि उसने इनायत सलीम खाफी के खाते में एक लाख रुपए जमा कर दिए। इसके बाद 29 जुलाई को उस आदमी ने फोन कर ढाई लाख रुपए और जमा कराने के लिए कहा। उन्होंने इस राशि को भी जमा कर दिया लेकिन इस बीच उन्हें संदेह हो गया और उन्होंने जर्मन दूतावास में फोन कर पड़ताल की। यहां बताया गया कि दूतावास में मार्टिन नेय नाम का कोई राजनयिक नहीं है। न ही यहां कोई गाड़ी बिकाऊ है। इस पर प्रवीन ने डीसीपी ईस्ट को लिखित शिकायत दी।

पुलिस उपायुक्त ने मामले की प्राथमिक जांच कराने के बाद साइबर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। अब इस पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।साइबर थाना प्रभारी आनंद ने बताया कि इस मामले में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

German embassy car selling cheating by Rs 3.5 lakh