भास्कर न्यूज | रोहतक/कुरुक्षेत्र/हिसार/जींद/प्रदेशभर से
प्रदेश भर में अप्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव का विरोध तेज हो गया है। एबीवीपी को छोड़कर सभी छात्र संगठन अप्रत्यक्ष चुनाव के विरोध में संयुक्त मोर्चा बना एकजुट हो गए हैं। प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट हुए एसएफआई, इनसो, एनएसयूआई, एएमवीए, छात्र एकता मंच, अंबेडकर फ्रंट, एआईडीएसओ, सीवाईएसएस सहित अन्य छात्र संगठनों की हड़ताल में शुक्रवार को कुरुक्षेत्र और एमडीयू में काफी हंगामा हुआ।
प्रदेश में अन्य जगह छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति ने अप्रत्यक्ष चुनाव का बहिष्कार करते हुए आज शहर के सभी कॉलेज में हड़ताल का आह्वान किया था। एमडीयू कैंपस में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ और लाठीचार्ज किया। पुलिस की ओर से छात्रों पर तीन आंसू गैस के गोले फायर किए गए। पुलिस के लाठीचार्ज में 18 स्टूडेंट्स को काफी चोट आई है। इनमें 4 छात्राएं भी शामिल हैं। इनसो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देशवाल व 10 अन्य छात्रों को पुलिस ने कैंपस से ही हिरासत में लिया। बाद में छात्रों का दबाव बढ़ने पर उन्हें करीब 2 घंटे बाद कैंपस में वापस लाकर छोड़ दिया गया। जबकि 10 अन्य छात्रों को पुलिस ने महम ले जाकर एक सुनसान जगह छोड़ दिया। फिलहाल विवि प्रशासन की मांग पर पुलिस की ओर से दो डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की एक कंपनी गेट पर ही तैनात है। इसके अलावा तीन कॉलेज में भी गेट पर पुलिस बल तैनात किया गया है। दोपहर एक बजे एमडीयू के कुलपति बिजेंद्र पुनिया ने आश्वस्त किया कि वे सरकार से बात करेंगे, लेकिन छात्र अड़े रहे। उन्होंने शनिवार को फिर से जिले के सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में हड़ताल की घोषणा की है। इधर, जींद में छात्र संगठनों ने नामिनेशन से पहले ही चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य गेट को ताला लगा दिया और गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। लगभग पौने एक बजे सभी छात्रों ने विवि के बाहर गिरफ्तारियां दी। विवि व कॉलोजों के बाहर दिनभर पुलिस बल तैनात रहा।
<img src=\"images/bulletblack.png\" रोहतक में पुलिस ने छोड़े 3 आंसू गैस के गोले, घायलों में 4 छात्राएं भी शामिल
<img src=\"images/bulletblack.png\"10 छात्रों को हिरासत में लेकर महम में सुनसान जगह जोड़ा
प्रत्यक्ष चुनाव की मांग पर अड़े, एमडीयू में लाठीचार्ज, आंसू गैस छोड़ी, 18 छात्र जख्मी, केयू के कई छात्र नेता हिरासत में
फैसला <img src=\"images/p3.png\"एबीवीपी को छोड़ अन्य छात्र संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने किया अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली का बहिष्कार
रोहतक : कैंपस से पहुंच गेट पर ताला लगाना चाहते थे छात्र, पुलिस से उलझे
घटनाक्रम के मुताबिक सुबह 10:45 बजे महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी परिसर में सभी छात्र एकजुट हुए। वे यूनिवर्सिटी के मेन गेट को ताला लगाना चाहते थे। उधर, यूनिवर्सिटी प्रशासन की मांग पर देर रात ही यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। कैंपस से गेट की तरफ आ रहे छात्रों ने जब विवि गेट नंबर गेट को ताला लगाने के लिए बेरिकेड्स पार करने की कोशिश की तो पुलिस से उनकी झड़प हो गई। पुलिस ने पहले छात्रों पर लाठीचार्ज किया। इसके बाद उन पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। हालांकि पुलिस के बल प्रयोग के बाद भी छात्र गेट के पास कैंपस में ही डटे रहे।
कुरुक्षेत्र में जाम लगाने का प्रयास किया तो पुलिस का एक्शन शुरू, भांजी लाठियां
कुरुक्षेत्र में छात्र संघ के अप्रत्यक्ष चुनाव के विरोध और प्रत्यक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के केयू में हड़ताल रखी। थर्ड गेट पर जाम लगाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर यह प्रयास नाकाम कर दिया। लाठीचार्ज के बाद विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्य खुद की जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ते नजर आए। पुलिस कर्मियों ने भी विद्यार्थियों के दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। केयू प्रशासन ने 9 के खिलाफ शिकायत दी है। जिनमें डॉ. जसविंद्र खैरा, शाहनवाज, एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, तरसेम, विजेंद्र, संदीप, दिलबाग, योगेश और राजेश शामिल हैं। डीएसपी गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस उक्त सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
हंगामा <img src=\"images/p3.png\"बेरिकेड्स पार करने को जद्दोजहद…
रोहतक | एमडीयू कैंपस में बैरिकेड्स हटाने को लेकर पुलिस से उलझते छात्र।
कुरुक्षेत्र में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करती पुलिस।
गोले दागे <img src=\"images/p3.png\"नहीं माने…
आंसू गैस के गोले दागने के बाद भी छात्र नहीं माने।
प्रदर्शनकारी छात्रा को हिरासत में लेतीं महिला पुलिस फोर्स।
लट्ठे बरसे <img src=\"images/p3.png\"िबखर गई भीड़…
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today