Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

‘चाइल्ड फ्रेंडली एंड ड्रग फ्री कम्युनिटी’ के लिए पहली बार पुलिस को मिला ‘एपीजे कलाम अवाॅर्ड’

0
283

चंडीगढ़.‘चाइल्ड फ्रेंडली एंड ड्रग फ्री कम्युनिटी’ के लिए पहली बार यूटी पुलिस को मिला ‘एपीजे कलाम अवाॅर्ड’ मिला है। चंडीगढ़ पुलिस ने पिछले कुछ महीने से गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए ट्रेनिंग शुरू कर रखी है। इसके तहत बच्चों को पढ़ाने के अलावा नशे से दूर रहना, महिलाओंकी इज्जत करना और समाज में प्रभावी कैसे बनें, यह सिखाया जाता है। एक साल में इस परियोजना के 1000 बच्चों को ट्रेनिंग देने का टारगेट रखा गया है। बच्चों को सिखाया जाता है कि वे स्लम से ऊपर निकलकर जिंदगी में कैसे बेहतर जीवन जी सकते हैं।

इस परियोजना की शुरुआत एसएसपी यूटी नीलांबरी जगदाले ने की थी। इसे एक एनजीओ सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ यूथ एंड मास (एसपीवाईएम) के सहयोग से चलाया जा रहा है। परियोजना के तहत रामदरबार, बापूधाम और धनास से बच्चों की समस्याओं और जरूरतों को समझने के लिए आरडब्ल्यूए के सदस्यों, समुदाय के नेताओं, सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ मीटिंग की गई। इसके बाद बच्चों को सलाह देने के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Chandigarh Police got APJ Kalam award