सिडनी. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के एक मीडिया ग्रुप के खिलाफ लगभग 3.56 करोड़ रुपए का मानहानि केस जीत लिया है। मीडिया ग्रुप फेयरफैक्स ने दावा किया था कि सिडनी में 2015 वर्ल्ड कप के दौरान गेल ने मसाज करने वाली एक महिला के सामने कपड़े उतारे थे। गेल और ड्रेसिंग रूम में उनके साथ मौजूद ड्वेन स्मिथ ने इन आरोपों से इनकार किया था।
न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस लूसी मैक्कुलम ने कंपनी को भुगतान का निर्देश देते हुए कहा कि इन आरोपों से गेल की साख को काफी ठेस पहुंची है। मैगजीन में छपे इस लेख के बाद गेल ने मानहानि का केस करते हुए कहा था कि उनके करिअर को खत्म करने के लिए ऐसी साजिश की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today