चंडीगढ़। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पंजाबभर के गुरुद्वारों में आस्था उमड़ी। श्री हरिमंदिर साहिब में सुबह से ही श्रद्धालु जुटने शुरू हो गए थे। सुबह हो रही ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई।
इससे पूर्व गत दिवस गुरु नगरी अमृतसर में विशाल नगर कीर्तन आयोजित किया गया। संगत के सहयोग के साथ इस नगर कीर्तन को एसजीपीसी ने आयोजित करने में मुख्य भूमिका अदा की। प्रथम गुरु साहिब के प्रकाश पर्व को दुनिया भर में संगत की तरफ से बड़ी श्रद्धा से मनाया जा रहा है। विशाल नगर कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में पांच प्यारों के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह ने अपने शीश पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को सजा कर सुनहरी पालकी में सुशोभित किया। इस दौरान एसजीपीसी के अध्यक्ष प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने यहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर सुंदर रूमाला भेंट किया वही पांच प्यारों और निशानची सिंहों को भी सम्मानित किया गया। नगर कीर्तन वाले रास्तों में संगत की ओर से सफाई की गई थी। जगह-जगह पर रास्तों में संगत की ओर से चाय पानी, मिठाई, फलों व अन्य खानपान वाले पदार्थों के लंगर लगाए गए थे।
राज्यपाल, मुख्यमंत्री व स्पीकर ने दी गुरुपर्व की बधाई
राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व स्पीकर राणा केपी ने गुरुपर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। अलग-अलग संदेश में सभी ने कहा है कि गुरु नानक देव जी का प्रेम, दया भाव, समानता, शांति और भाईचारे का संदेश किसी विशेष जाति, रंग, नस्ल, धर्म या क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि यह संपूर्ण मानवता के लिए है जो आज के समय में भी प्रासंगिक है। इसलिए सभी को गुरु नानक देव जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए।