चंडीगढ,सुनीता शास्त्री। फेस 3ए स्थित खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टीडज के एनएसएस विंग द्वारा पौष्टिक आहार पर आधारित एक विशेष जागरूक रैली का आयोजन कॉलेज परिसर से आयोजित किया गया जो कि फेस 3 ए, फेस 4, फेस 5, फेस 2 के आवासीय क्षेत्रों से होती हुई पुन: कॉलेज परिसर में पहुंची। इस जागरूकता रैली को कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कॉलेज के एनएसएस विंग के नोडल ऑफिसर नवीन कुमार के नेतृत्व में निकाली गई थी। इस दौरान एनएसएस वॉलिंटियर्स ने घर-घर जाकर स्थानीय निवासियों को पौष्टिक आहार को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की बात पर बल दिया। वॉलिंटियर्स ने रैली के दौरान अपने हाथों में पौष्टिक आहार से संबंधित जागरूकता बैनर्स भी थामें हुए थे। खालसा कॉलेज के एनएसएस वालिंटियर्स ने स्थानीय निवासियों को बताया कि पौष्टिक आहार शरीर के उचित विकास एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होती हैं। पौष्टिक आहार के नियमित सेवन से हमारा स्वास्थ्य तथा शरीर की आंतरिक प्रणाली मज़बूत होती है। इनका उचित सेवन से हमारी पाचन शक्ति बढ़ती है और बीमारियों से लडऩे की क्षमता मिलती है। उन्होंने बताया कि समान्य आहार की तुलना में पौष्टिक आहार तेज दिमाग के लिए ज़्यादा लाभकारी होते हैं। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को उचित मात्रा में पौष्टिक आहार का सेवन ज्यादा मात्रा में देनेे तथा जंक फूड से दूरी बनाये रखने के लिए भी जागरूक किया। इस रैली में कॉलेज के वॉलिंटियर्स के साथ लैक्चरार्स में गुरदीप कौर, नवप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर विर्क भी उपस्थित थीं।