क्षेत्रीय पंजाब खादी मंडल खरड़ के खादी ग्रामोद्योग भवन सैक्टर 22 डी चंडीगढ द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के स्टूडेंट् सैटर में दो दिवसीय खादी प्रदर्शनी लगाई गई
02अकतूबर से 31अकतूबर 2023 तक देशभर में मनायें जा रहे खादी महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज क्षेत्रीय पंजाब खादी मंडल खरड़ के खादी ग्रामोद्योग भवन सैक्टर 22 डी चंडीगढ द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के स्टूडेंट् सैटर में दो दिवसीय खादी प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन यूनिवर्सिटी के डीसीडीसी प्रोफेसर श्री संजय कौशिक जी ने किया। इस अवसर पर उनके साथ यूनिवर्सिटी के अन्य प्रोफेसर भी मौजूद थे। इसके अलावा राज्य कार्यालय, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग सैक्टर 22 डी, चंडीगढ़ के सहायक निदेशक श्री नरेन्द्र सिंह जी अपने स्टाफ मैंबरो के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे। सर्व प्रथम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट् सैटर में मौजूद सभी गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों तथा यूनिवर्सिटी के स्टाफ और खादी के कार्य में लगे कार्यकर्ताओं तथा कामगारों को अपने जीवन में खादी अपनाने, अन्य लोगों को खादी के प्रति जागरूक करने तथा ग्रामीण कामगारों के हाथों बना शुद्ध खादी का कपड़ा खरीद कर उन्हें रोजगार मुहैया कराने मदद करने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद प्रोफेसर श्री संजय कौशिक जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संस्था द्वारा लगाए गए स्टाल का भ्रमण करवा कर संस्था के सचिव श्री सोहन लाल सैनी ने खादी कपड़ा तैयार करने की पूरी प्रक्रिया और इसकी महत्ता बताई।
इस अवसर पर संस्था की कतिन बहनों द्वारा पुरातन देसी चरखे पर लगातार सूत कताई का प्रदर्शन किया जा रहा था और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी बड़ी उत्सुकता से परी प्रक्रिया को देख और समझ रहे थे। कुछ विद्यार्थी चरखे पर सूत कताई कर रहे थे और सेल्फी पोज ले रहे थे। आज के मुख्य अतिथि सहित यूनिवर्सिटी के लगभग सभी प्रोफेसरों ने सभी लोगों को खादी अपनाने की अपील की। इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री सोहन लाल सैनी ने खादी का प्रचार प्रसार करने में यूनिवर्सिटी के स्टाफ द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया। अंत में इस उद्घाटन कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।