लंदन. क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने एटीपी फाइनल्स के ग्रुप मुकाबले में अमेरिका के जॉन इस्नर को 6-7, 6-3, 6-4 से हराया। इस जीत के साथ ही सिलिच की पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं। सिलिच ने इस्नर को दो घंटे 14 मिनट में हराया।
-
सिलिच की इस्नर के खिलाफ यह करियर की आठवीं जीत हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं। सिलिच ने टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं। उन्हें सिर्फ दो में ही जीत मिली है।
-
इस्नर के खिलाफ मिली जीत उनकी एटीपी फाइनल्स में दूसरी जीत है। इससे पहले, सिलिच ने 2016 में राउंड रॉबिन मैच में जापान के केई निशिकोरी को हराया था। सिलिच चौथी बार सीजन के आखिरी टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
-
इस्नर के खिलाफ सिलिच ने 30 विनर्स और छह ऐस जमाए। सिलिच का अगला मुकाबला वर्ल्ड नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा जबकि इस्नर का सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।