चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। गुरुवार को मनोरोग उपचार व नशामुक्ति के लिए समर्पित सेक्टर 21 में स्थित फेथ हॉस्पिटल में ‘कोविड महामारी में साइकेट्रिस्ट की भूमिका’ पर आयोजित सीएमई में 40 के करीब डॉक्टरों ने लिया। सीएमई का आयोजन नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा), चंडीगढ़ के सहयोग से किया गया था।सीएमई को संबोधित करते हुए, सीनियर साइकेट्रिस्ट, डॉ दमनजीत कौर ने कहा कि कोरोना वायरस ने जीवन के कई क्षेत्रों को प्रभावित किया है, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य भी शामिल है। आज के समय में हम में से कई लोग तनाव, अलगाव, नौकरी छूटने का डर, बीमारी की आशंका , भय और नुकसान का सामना कर रहे हैं।महामारी के दौरान, कई लोग अनिद्रा, डिप्रेशन, चिंता आदि का सामना कर रहे हैं व शराब, तम्बाकू का अधिक उपभोग करने के लिए मजबूर हैं।