
जीरकपुर | बलटाना की गिल कॉलोनी में आखिरकार काम शुरू हुआ। यहां सियासत की वजह से पानी की पाइपलाइन डालने का काम का दो बार उद्घाटन हुआ। एक बार विधायक एनके शर्मा ने तो दूसरी बार कांग्रेस के नेता दीपिंदर ढिल्लों ने इसी काम का उद्घाटन किया। किसी एक अन्य कांग्रेसी लीडर ने यहां काम रुकवा दिया है। इसके बाद यहां के लोगों ने दो दिन तक एमसी ऑफिस में धरना-प्रदर्शन किया। नगर परिषद के एसडीओ खुद मौके पर आकर यहां पाइपलाइन डालने का काम शुरू करवाकर गए। पाइपलाइन डालने के काम के लिए यहां जेसीबी से सड़क तोड़ दी गई थी और बाद में काम रोक दिया गया |