चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी का रास्ता साफ कर दिया है। रविवार को कैप्टन ने राहुल के नाम के प्रस्ताव को लेकर नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि उनको अध्यक्ष बनाना कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छे संकेत हैं।
राहुल को बधाई देते हुए कैप्टन ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष को शीर्ष पद के लिए नामांकित करते हुए प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं। उन्हें आशा है कि राहुल पार्टी के नए अध्यक्ष के तौर पर बेहतर काम करेंगे। कैप्टन ने कहा कि वह राहुल को बचपन से जानते हैं। गुजरात में कुछ दिनों में उनके प्रदर्शन ने मजबूत नेतृत्व दर्शाया है। गुजरात में होने वाले चुनाव के लिए राहुल की रैलियों में बहुत बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं।
कैप्टन ने कहा कि राहुल ने विभिन्न अवसरों पर अपनी राजनीतिक सूझ-बूझ को दर्शाया है, जो कांग्रेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। राहुल को शुभकामनाएं देते हुए कैप्टन ने आशा जताईकि वह पार्टी अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाएंगे। राहुल को ‘परिपक्व एवं समर्थ’ राजनीतिज्ञ बताते हुए कैप्टन ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के अंदर नया जोश भरने में यह फैसला कारगर साबित होगा।