Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

केंद्र सरकार ने प्रकाश पर्व के लिए 2143 करोड़ देने से किया इनकार, पंजाब सरकार नहीं चाहती कोई कसर छोड़ना

0
321

चंडीगढ़। केंद्र सरकार ने श्री गुरुनानक देव के 550 साला प्रकाश पर्व के लिए पंजाब सरकार की ओर से मांगे 2143 करोड़ रुपए देने से इनकार कर दिया है। पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया को बताया कि केंद्र सरकार के साथ हुई बैठक में उन्हें बताया गया कि केंद्र के पास इसके लिए सिर्फ 35 करोड़ रुपए का फंड है।

पंजाब सरकार के सूत्रों के मुताबिकमुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की तरफ से भी भव्य स्तर पर प्रकाश पर्व समारोह मनाने की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने पंजाब सहित अन्य राज्यों व देशों में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समारोह के आयोजनों के लिए केंद्र सरकार से 2143 करोड़ रुपए की मांग की थी। इसमें 1050 करोड़ रुपए समारोह की तैयारियों से संबंधित प्रोजेक्टों व 1095.31 करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए थे।

पंजाब सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी: सिद्धू ने कहा कि पंजाब के साथ इस प्रकार की नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री की पहल के बावजूद केंद्र सरकार ने धनराशि आवंटित करने को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं। पंजाब सरकार अपने स्तर से प्रकाश पर्व को लेकर समारोहों के आयोजनों में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

union government refused to give 2143 crore to Punjab for Parkash Parv