Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

केंद्र और हरियाणा सरकार की कार्यप्रणाली से हर आम आदमी प्रभावित हो रहा है : सुखबीर चहल

0
120

केंद्र और हरियाणा सरकार की कार्यप्रणाली से हर आम आदमी प्रभावित हो रहा है : सुखबीर चहल

हरियाणा सरकार द्वारा डीएपी खाद की कमी को दूर न कर पाने के चलते आगामी फस्ल की बुआई में हो रही है देरी: योगेश्वर शर्मा
आप की संगठनात्मक ढांचे को लेकर बैठक हुई।

पंचकूला,23 अक्तूबर। आम आदमी पार्टी की एक बैठक आज यहां इसके उत्तरी हरियाणा जोन के संगठन मंत्री सुखबीर सिंह चहल की अध्यक्षता में  हुई।जिसमें उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे। बैठक में संगठन के कामकाज को लेकर चर्चा की गई तथा इसे और बेहतर ढंग से चलाये जाने को लेकर सुझाव लिऐ गये। अधिकांश नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम किया जाए तथा काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही आगे आने का अवसर प्रदान किया जाए तथा पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने के अभियान में तेजी लाई जाये। इस संबंध में एक लिखित सुझाव पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता को भेजा जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए सुखबीर चहल ने कहा कि जिस तरह से केंद्र और हरियाणा की भाजपा की सरकार की कार्यप्रणाली है, उससे हर आम आदमी प्रभावित हो रहा है। आये दिन पैट्रो पद्धाथों की कीमतों में जिास तरह से लगातार वृद्धि की जा रही है, उसका असर रोजमार्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों जैसे खाने पीने की चीजें, दालें, सब्जियां प्रत्येक चीज महंगी हो रही है। इतना ही नहीं आवागमन पर भी इस महंगाई का असर पड़ रहा है और इस सबके चलते एक आदमी का बजट चरमरा रहा है तथा उसे अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है।
आप के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार किसानों के साथ पूरी तरह से अपना अडिय़ल रवैया अपनाये हुए है। मंडिय़ों से किसानों की उपज का पूरी तरह से उठान नहीं हो रहा है और न ही उन्हें अपनी फसल का पूरा दाम मिल रहा है। इतना ही नहींम प्रदेश भर में डीएपी की कालाबाजारी की बातें सामने आ रहीं हैं,मगर सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। जिसके चलते अगली फस्ल की बुआई में देरी हो रही है। जबकि प्रदेश की भाजपा और जजपा सरकार स्वयं को किसानों की हितैषी होने के दावे करती आईं हैें, बल्कि अब तो यह बात लगने लगी है कि किसानों की हड़ताल से खुन्नस खाये बैठी यह सरकार जानबूझकर किसानों को तंग कर रही है ताकि किसान परेशान हों। उन्होंने कहा कि आने वाले कालका निकाय चुनावों व पंचायती चुनावों को भी ध्यान में रखकर पार्टी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी ताकि साकारात्मक परिणा सयामने आयें और हम लोगों को काम करके दिखा सकें।
बैठक का संचालन कालका के संगठनमंत्री ईश्वरसिंह ने किया। इस अवसर पर आप के जिला पंचकूला के चेयरमैन राहुल भारतीय ने भी कई सुझाव दिए और पंचकूला जिला कार्यकारिणी को मजबूती से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया , उनके साथ साथ प्रवीण हुड़ा, नसीब सिंह, नवीन चौहान, बब्बलप्रीत, हरप्रीत सिंह, कमलप्रीत, योगी मथूरिया, कपिल योगी, दीपक जांडली, मनजिंद्र ङ्क्षसह, जगदीप कुमार, आर्य सिंह, मनप्रीत ङ्क्षसह, कमलदेव, विशाल शर्मा, राजिंद्र कौर व पूनम मौर्या ने भी अपने अपने विचार रखे।
————