कुल्लू: युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली खंड स्तरीय युवा उत्सवों की तिथियां तय कर दी गई हैं। इनमें लोकनृत्य, लोकगीत और पारंपरिक वाद्य संगीत प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने बताया कि नग्गर खंड का युवा उत्सव 22 सितंबर को माहिश में होगा। आनी खंड का युवा उत्सव 25 सितंबर को आनी में, बंजार खंड का उत्सव 29 को चनौन में, निरमंड खंड का युवा उत्सव एक अक्तूबर को बायल और कुल्लू खंड का युवा उत्सव 4 अक्तूबर को भुट्टी में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लोकनृत्य के दल में अधिकतम 12, लोकगीत के 6 और पारंपरिक वाद्य संगीत के दल में अधिकतम 8 सदस्य शामिल हो सकते हैं। लोकनृत्य की अवधि 15 मिनट, लोकगीत 7 मिनट और पारंपरिक वाद्य संगीत की अवधि अधिकतम 10 मिनट रहेगी। खंड स्तरीय युवा उत्सव से चयनित कलाकारों को जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा जोकि नवंबर में आयोजित किया जाएगा।