पिंजौर/कालका, 7 जुलाई-कालका की विधायक लतिका शर्मा ने एेतिहासिक यादविन्द्रा गार्डन पिंजौर में हरियाणा बागवानी एवं पर्यटन निगम द्वारा आयोजित 27वें दो दिवसीय आम महोत्सव का उदघाटन किया।
उन्होंने आम के स्टालों का अवलोकन भी किया। इस आम मेले का शुभारंभ बड़ी गर्मजोशी के साथ किया गया। विधायक लतिका शर्मा का मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एतिहासिक यादविन्द्रा गार्डन में आयोजित होने वाला आम मेला हरियाणा का गौरव है और कालका विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस मेले का यहां के लोगों को बेसबरी से इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस मेले में आमों की विभिन्न किस्मों की बढोतरी होने के साथ-साथ प्रतिभागियों की संख्या में बढती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से बागवानी में नई तकनीकें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इस मैंगो मेले में सहारनपुर के आम उत्पादक ने लंगड़ा आम की नई किस्म का उत्पादन किया है जिसे जापान से मंगवाए विशेष प्रकार के लिफाफे में रखा जाता है। आम को दो महीने तक लिफाफे में रखा जाता है पकने के बाद यह अपने आम पक कर गिर जाता है।
उन्होंने बताया कि इस आम मेले में देश भर से 250 किस्मों की लगभग 4600 प्रविष्टियां आई हैं। हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड व हिमाचल की प्रविष्टियां है, जिनमें लंगड़ा, सुंदरा, रटोल, चौसा, दशहरी, सफेदा, गुलाब, खारा, बारामासी, दिलकश, फजिल, आम्रपाली, मेहक, सूर्य, चितचोर, मोहन बाग, मालदा और हाथी झूल आदि आम की किस्में शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पयटकों को आकर्शित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसके साथ-साथ मेले में महिलाआें द्वारा आम से बनाई गई विभिन्न चटनी, मुरब्बा, जैम इत्यादि के स्टालों पर भी दर्शकों की काफी भीड़ देखी गई। मेले में शिल्पकारों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए हैं, वहीं फूड स्टाल हरियाणा के कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, पानीपत, रोहतक व यमुनानगर के होटल मैनेजमेंट संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए हैं। इसके साथ-साथ मैंगो मेले में रामकेला, नागिन, गुलाब जामुन, रूमानी, लालिमा, पूसा, प्रतिभा, रत्न, चकोतरा, हाथी झूल व सोया आदि किस्में दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहे। बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ0 अर्जुन सिंह सैनी ने बताया कि मैंगो मेले के अवसर पर किसानों के लिए सेमीनार का आयोजन भी किया गया। सेमीनार में फलों के विशेषज्ञों द्वारा किसानों को आमों में आने वाली बीमारियों व उनकी रोकथाम सहित अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर विधायक के साथ पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्घन, प्रबंध निदेशक विकास यादव, हरियाणा बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ अर्जुन सिंह सैनी, बागवानी विभाग के निदेशक डॉ सेहरावत, संयुक्त निदेशक डॉ0 रणबीर सिंह, कालका एसडीएम कालका रिचा राठी सहित बागबानी व पर्यटन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 1 से 9कालका की विधायक लतिका शर्मा पिंजौर यादविन्द्रा गार्डन में आयोजित 27वें मैंगो मेले का उदघाटन करते हुए तथा आम के स्टालों का निरीक्षण करते हुए।