भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री अरुण सूद जी के आह्वान पर आज कारगिल विजय दिवस पर ओ बी सी मोर्चा भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री एन आर मैहरा जी के नेतृत्व में, और महासचिव श्री औम प्रकाश मैहरा जी व श्री राजिंदर बग्गा जी के मार्गदर्शन में एक पौधा शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत, जिला न 1,2,3, के अध्यक्ष संजीव कनौजिया जी, भरत यादव जी, श्री राजिंदर सिंह बिल्लू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलवन्त सिंह बमौतरा जी, व श्रीमती संतोष जी , श्रीमती ऊषा धीमान जी और हर सदस्य ने एक पौधा अपने हाथों से लगाया और उसके रखरखाव का ज़िम्मा भी लिया ताकि इन पौधों का सही से पालन पोषण किया जा सके। इस मौके पर ओ बी सी मोर्चा भाजपा प्रदेश महासचिव श्री औम प्रकाश मैहरा जी ने कहा जैसे देश के सैनिक अपने देश के प्रति जागरूक और अपने फर्ज के प्रति ईमानदार हैं और इस देश की और नागरिकों की हिफाजत के लिए अपनी जान तक निछावर कर देते है । हमारा नागरिकों का,नेताओं का,जो भी कार्य में है फर्ज/ कार्य निष्ठा और ईमानदारी से निभाये। ताकि देश के हित में कार्य करते हुए प्रगति तरफ ले जाया जा सके । यही देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । और देश के शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाये ।। हम अपनी टीम की ओर से आदरणीय श्री अरूण सूद जी का इस नेक काम मे हमें भागीदार बनाने के लिए आभार व्यक्त करते हैं।