पूजा सिंह,जालंधर.कॉमेडियन कपिल शर्मा व उनकी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ 12 दिसंबर को हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे। इस खास दिन के लिए दोनों परिवार तैयारी में जुटे हुए हैं। गिन्नी के हरदेव नगर स्थित घर पर रेनोवेशन शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि बी टाउन में किसी सेलिब्रिटी की अब तक की ऐसी पहली शादी है, जो 5 दिन चलेगी।
हिस्ट्रॉनिक्स सिखाते हो गया गिन्नी से प्यार :कपिल ने 2007 में एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से डिप्लोमा जबकि गिन्नी ने एचएमवी से बीकॉम और पीजीडीसीए की है। दरअसल यूथ फेस्टिवल के दौरान कपिल शर्मा एचएमवी में बतौर डायरेक्टर थियेटर के इवेंट्स की प्रेपरेशन करवाने के लिए जाते थे। उन्होंने वहां 3-4 साल तक स्टूडेंट्स को यूथ फेस्ट की तैयारी करवाई है।
कपिल और गिन्नी की पहली मुलाकात इसी दौरान हीहुई थी। गिन्नी वन एक्ट प्ले, थियेटर और हिस्ट्रॉनिक्स में हिस्सा लेती थीं और कई बार विनर भी रहीं। गिन्नी की मेहनत, थियेटर के प्रति प्यार और टैलेंट कपिल को इतना भाया कि उन्हें गिन्नी से प्यार हो गया। धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने एक साथ रियल्टी शो ‘हस्स बल्लिये ’ में भी हिस्सा लिया था। इनके रिश्ते को दोनों के परिवार वालों ने भी काफी सपोर्ट किया। गिन्नी के परिवार ने कपिल शर्मा के परिवार के साथ अमृतसर जाकर बात की व इनके रिश्ते को हरी झंडी मिल गई।
12 दिसंबर को क्लब कबाना में शादी, उसके बाद अमृतसर, दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी की जाएगी। कपिल शर्मा कनाडा में भी अपने करीबी दोस्तों व रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन पार्टी कर रहे हैं। बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटीज को निमंत्रण भेजा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today