पंजाब सरकार शीघ्र ही फिजियोथेरेपी स्टेट काउंसिल का गठन करेगी : डॉ. बलबीर सिंह
चण्डीगढ़ : पीजीआई, चण्डीगढ़ के फिजियोथेरेपिस्ट एवं स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ़ फिजियो थेरेपी (एसएपीटी), इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने पंजाब में मूलभूत फिजीयोथेरेपी एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह को चण्डीगढ़ स्थित पंजाब सचिवालय में ज्ञापन सौपा। उन्होंने मुख्यतः नेशनल कमीशन फॉर अलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल एक्ट (एनसीएएचपी एक्ट-2021) के प्रदेश में क्रियान्वयन हेतु फिजियोथेरेपी स्टेट काउंसिल का गठन करने की मांग स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी जिससे प्रदेश में प्रोफेशन नियमानुकूलित तरीके से चले। इस मौके पर डॉ. अनिरुद्ध उनियाल, जी एवं नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि दिन प्रतिदिन लाइफस्टाइल डिसऑर्डर बढ़ रहे हैं और प्रदेश को कुशल फिजियोथेरेपिस्ट की आवश्यकता है जिसके लिए प्रदेश में सरकारी फिजियोथेरेपी काउंसिल का होना अति आवश्यक है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पंजाब सरकार इस अति महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करेगी जिससे प्रदेश की मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त हों। इस मौके पर संस्था की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव खुशी व सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर शगुन शर्मा भी उपस्थित रहीं।