Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

एवन एक्सीलेंस अवार्ड 2021 का आयोजन

0
223

एवन एक्सीलेंस अवार्ड 2021 का आयोजन लाजपत भवन ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के अनेक राज्यों से आए स्लम के बच्चों को मंच उपलब्ध कराना था ताकि वह अपनी प्रतिभा व कला का प्रदर्शन कर सकें। साथ ही समाज के अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा सके। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे एंबेसडर अखिलेश मिश्रा जी (आई. एफ़. एस, सचिव विदेश मंत्रालय)। उत्तर प्रदेश दर्जा राज्यमंत्री एवं चेयरमैन उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ श्री संजीव गोयल सिक्का जी, श्री संजय निर्मल जी (राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा एससी मोर्चा), कैप्टन विकास गुप्ता जी (चेयरमैन उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद), श्री नरेंद्र चावला जी (नेता सदन एसडीएमसी), श्रीमती अनामिका मिथिलेश सिंह जी (मेयर एसडीएमसी) ने विभिन्न प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार श्री वरुणेंद्र कथूरिया और श्री हर्ष गिरधर द्वारा किया गया।

सुप्रसिद्ध कत्थक दियो नलिनी कमलिनी जी, श्री राम नयन सिंह जी (आईपीएस, डायरेक्टर एनडीएमसी), श्री बी. एल. चौधरी जी (डायरेक्टर, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल), श्री अरविंद मिश्रा जी (सौर ऊर्जा विशेषज्ञ), कुमारी मीनाक्षी कपूर जी ( सुप्रसिद्ध हिंदी एवं गुजराती एक्ट्रेस), श्री जगदीश मित्तल जी (अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम), हरदीप कौर खालसा जी (आईकॉनिक फेस ऑफ इंडिया अर्थ 2018), श्री राजीव निशाना जी (अध्यक्ष इंडिया मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन), सुश्री अंजलि भंडारी जी (सीनियर एंकर जनता टीवी), श्री अशोक कौशिक जी (पत्रकार), पत्रकार श्री पुनीत गोस्वामी जी एवं पत्रकार श्री अभिषेक गुप्ता जी (सदस्य केंद्रीय हिंदी सलाहकार समिति, क्रमिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय) का इस अवसर पर सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विभिन्न राज्यों के स्लम के बच्चों को भी सम्मानित किया गया।