
केंद्र सरकार की ओर से पंजाब के लिए प्रस्तावित दूसरा एम्स अस्पताल कपूरथला के गांव रमीदी में स्थापित हो। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं की बैठक श्री सनातन धर्म सभा में सुभाष मुकरंदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व केंद्र की ओर से पंजाब को एक एम्स दिया गया था जिसके लिए कपूरथला जिला के गांव रमीदी में पंचायती भूमि पर इसकी स्थापना की प्रपोजल बनी थी, लेकिन आखिरी समय में यह प्रोजेक्ट बठिंडा तब्दील कर दिया गया था। अब केंद्र सरकार की ओर से एम्स का एक ओर प्रोजेक्ट पंजाब के लिए प्रस्तावित है। इस बैठक के मकसद संबंधी जानकारी देते कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस बैठक का मकसद कपूरथला क्षेत्र के लोगों को जागृत कर एक आंदोलन का रूप दिया जाए ताकि एम्स का यह प्रोजेक्ट अब कपूरथला के गांव रमीदी में ही बने। बैठक में विभिन्न संस्थाओं से संबंधित लोगों से सुझाव लिए गए। समाज सेवक सुभाष मकरंदी ने संबोधित करते हुए कहा कि कपूरथला में एम्स की स्थापना के लिए शहर के सभी वर्ग के लोग एक साथ है और वह शहर के लोगों को साथ लेकर एम्स संबंधी डीसी कपूरथला डीपीएस खरबंदा को मिलकर देश के स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन, मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, पंजाब राज्य पाल बीपी बदनौर के नाम एक मांगपत्र सौंपा है। कपूरथला में एम्स बनाने के लिए केन्द्र सरकार के मंत्रियों से जल्द मिलेंगे और एम्स की स्थापना कपूरथला में हो इसके लिए भरपूर कोशिश कर रहे है।
इस अवसर पर उमेश शारदा, शाम सुंदर अग्रवाल, चेतन सूरी, हिन्दू तख्त के लाली भास्कर, दीपक मदान, दीपक छाबड़ा, संदीप पंडित, साबी पंडित, श्री शनि सेना संगठन के राकेश कुमार भार्गव, गौरव शर्मा, ब्यूटीफुल कपूरथला से डा. दिनेश आनंद, अरोड़ा महासभा से महिंदर मदान, बंसी लाल, ब्राह्मण सभा से राकेश भनोट, एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन के यश मल्होत्र, नवजोत सिंह, आयुष गुप्ता, भगत सिंह क्लब से रिंकू कालिया, हिंदू नेता अमनदीप गोल्डी, रिशु शर्मा, शिव सेना बाल ठाकरे से प्यारा लाल, हैप्पी शर्मा, साजन, रोटरी क्लब से विजय खोसला, गोशाला कमेटी से राकेश चोपड़ा, एसके कालिया, रमिंदर जीत सिंह बावा, अश्वनी शर्मा, ग्रीन पैशन क्लब से अश्वनी महाजन, तरसेम लाल शास्त्री, फतेह यूथ क्लब से सुखजिंदर सिंह बब्बर, डा. अंबेडकर मिशन सोसायटी से गुरमुख सिंह ढोट, विश्व हिन्दू परिषद से संजीव बजाज, प्रदीप जैन, राजू सूद, नारायण दास, सतीश बतरा, मंगत राम भोला, गोबिंद राम, अशोक शर्मा, चंद्र मोहन भोला, जतिंदर छाबड़ा, अनिल शुक्ला, स्वामी प्रशाद, हरदीप बावा, राजकुमार, अमरजीत, बजरंगी, गुलशन, राजीव, गुरचरण, नितिन शर्मा, बलदेव सिंह, स्वामी रघुनाथ, अमरजीत, मुकेश व अन्य शामिल थे।
गांव रमीदी में एम्स अस्पताल स्थापित करने की मांग उठाते विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि।