एन. ए. कल्चरल सोसायटी की ओर से वुमन हैल्थ पर अवेयरनेस टाक

0
303

एन. ए. कल्चरल सोसायटी की ओर से वुमन हैल्थ पर अवेयरनेस टाक-
चंडीगढ़ नारी एकता संगठन जो कि औरतों का अपना मंच है, लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया , वहीं पर एन. ए. कल्चरल सोसायटी की और से मदरहुड हास्पीटल मोहाली की डा. तेजिद्र कौर ने औरतों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सरवीकल कैंसर पर जागरूक करने का प्रयास किया। यह प्रोगराम सामुदायिक केंद्र सैक्टर चालीस में आयोजित किया गया। इस मौके पर एरिया कौंसलर श्रीमती गुरबख्श रावत ( मुख्य अतिथी) भी उपस्थित रही। उन्होंने एन. ए. कल्चरल सोसायटी की इस प्रकार की अवेयर नेस मुहिम चलाने के लिए सोसायटी और पायल का धन्यवाद किया । इस मौके पर संगठन की और से राजेश कुमारी, विमला गुगलानी, डा. अनिता अग्रवाल, शशी, रिम्पी , सुशीला, शर्मीला, सुषमा , कंचन, नेहा के इलावा लगभग अस्सी महिलाएं मौजूद थी और सभी ने डा. तेजिद्र द्वारा बताई गई बातों को ध्यान से सुना और कुछ ने अपनी समस्याएं भी बताई। सोसायटी की और से कुछ गिफ्ट भी बांटे गए और उन्होनें आश्वासन दिया कि औरतों के स्वास्थय के प्रति जागरूकता का यह अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेगा।