चंडीगढ़:एईसीसी ग्लोबल 04 सितंबर 2018 को चंडीगढ़ में कनाडा प्रवेश दिवस आयोजित कर रहा है। जिसमे कनाडा के शीर्ष सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं। यह जानकारी एईसीसी ग्लोबल की रीजनल हेड-पंजाब कंचन अरोड़ा ने दी।
इस कनाडा कंचन अरोड़ा ने बताया किप्रवेश दिवस की विशेषता ये है कि इसमें कनाडा के शीर्ष सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। छात्र उसी दिन इन सभी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से मिलने और कम्पलीट जानकारी हासिल करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। शैक्षणिक और कार्य अनुभव प्राप्त दस्तावेजों वाले छात्रों के लिए स्पॉट मूल्यांकन की सुविधा इस अवसर पर उपलब्ध होगी। योग्य उम्मीदवार छात्रवृत्ति के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान कोई आवेदन शुल्क और न ही कोई प्रोसेसिंग शुल्क होगा। एईसीसी प्रमाणित सलाहकारों द्वारा इस पूर्ण प्रक्रिया की देखभाल की जाएगी।
जनवरी 2019 और मई 2019 के इनटेक के आवेदन के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अध्ययन सीटों को आरक्षित करने और परमिट में देरी से बचने से के लिए जल्दी आवेदन करें।
कंचन अरोड़ा ने आगे बताया कि कनाडाई विश्वविद्यालय लगातार उच्च गुणवत्ता और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत डिग्री और प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। कुछ प्रतिष्ठित स्रोतों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार इनमे से कुछ शीर्ष के 100 स्थान पर हैं।
संयुक्त राष्ट्र ने कनाडा को दुनिया में सबसे ज्यादा रहने योग्य और एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण देश माना है।
स्नातकोत्तर कार्य परमिट – अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए एक महान कार्यक्रम है जो स्नातक स्तर की डिग्री के बाद कनाडाई कार्य अनुभव करना पसंद करते हैं।