आज पवित्र श्रावण मास के नाग पंचमी के पावन अवसर पर जय मधुसूदन जय श्री कृष्ण फाउंडेशन के द्वारा सेक्टर 63 के आवासीय परिसर में समाजसेवी रिंकू सिन्हा के सहयोग से फूलदार पौधे लगाए गए और उपस्थित लोगों को औषधीय पौधों के गुण बताते हुए वितरित किए गए। इस पौधारोपण कार्यक्रम में फीनेस वैलनेस एवं हॉस्पिटैलिटी इंस्टिट्यूट 34 के डायरेक्टर डॉ कमलजीत कौर अपने स्टूडेंट के साथ शामिल हुई और सभी छात्रों ने बहुत ही मन से पौधों को लगाया और औषधीय पौधों के गुणों को सिखा। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि यह पवित्र श्रावण मास भगवान शंकर के लिए समर्पित है और संपूर्ण रूप से पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलता है जैसा कि अभी हरियाली तीज 2 दिन पहले बीती है जिससे हमारे पृथ्वी मां के चारों तरफ हरा भरा आंचल देखने को मिलता है जिससे हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लें। शाही ने बताया कि आज दो विशेष पौधे हमारे देश के सबसे पहले तिरंगा फहराने वाली मैडम कामा के नाम और अपने राष्ट्रीय ध्वज के अभिकल्पक आदरणीय पिंगली वेंकैया जी के पावन जयंती पर लगाया गया। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की तरफ से हर घर तिरंगा के समर्थन में हर घर औषधीय पौधे का भी अभियान चलाया गया है और सभी जागरूक और जरूरतमंद लोगों को औषधि पौधे देखकर उसके गुण बताकर उसके उपयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सही में बताया कि उनके पास चंडीगढ़ चंडीगढ़ के बाहर से बहुत सारे लोगों के फोन आते रहते हैं जिसको वह सुविधानुसार बताते हैं कि कहां से उनको अधिक से अधिक निशुल्क पौधे उपलब्ध हो सकते हैं और अपने स्तर पर फाउंडेशन भी अपना कार्य कर रहा है। आज के इस पौधारोपण में प्रेम शंकर जी,श्रीमती रीमा प्रभु, पूनम जैन,अपर्णा शाही, अर्चना कुमारी, श्रीमती नागा देवी, संतोष बंसल, श्रीमती कोमल, श्रीमती जसविंदर, प्रेरणा सिंहा, रेशमा, संतोष थापा और बहुत सारे स्थानीय लोग शामिल हुए।
Home
Chandigarh Tricity इस पौधारोपण कार्यक्रम में फीनेस वैलनेस एवं हॉस्पिटैलिटी इंस्टिट्यूट 34 के डायरेक्टर...
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020