इबारत लेखक कला मंच के लिटरेरी सदस्यों ने की नायाब अली के नए गीत पलकें पर परिचर्चा : सक्सेस सेलेब्रेशन भी हुई
90 के दशक की याद दिला रही हैं पलकें : नवीन नीर
चण्डीगढ़ : सौ से अधिक म्यूजिक एलबम, सिंगल और फिल्मों में अपनी संगीत का जादू बिखेरने के बाद म्यूजिक डायरेक्टर नायाब अली खान अपने नए सिंगल ‘पलकें’ से फिर एक नई संगीयमयी ऊर्जा श्रोताओं तक लाये हैं। आज इबारत लेखक कला मंच के लिटरेरी सदस्यों ने की नायाब अली के नए गीत पलकें पर परिचर्चा का आयोजन किया व सक्सेस सेलेब्रेशन भी हुई। कार्यक्रम में मुंबई से डायरेक्टर व म्यूजिक डायरेक्टर नायाब अली मुख्य अतिथि रहे व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जोनल हेड पाॅपी शर्मा गेस्ट आफ ऑनर रहे। इबारत लेखक कला मंच के लिटरेरी सदस्यों की उपस्थिति में मुख्य वक्ताओं जाने माने लेखक प्रोफेसर फूल चंद मानव, मशहूर शायर शम्स तबरेजी व एक्टर/डायरेक्टर जयदीप बंधु ने बताया कि हमारी संस्था वर्षों से प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच प्रदान कर रही है ।
शायर, कवि, गीतकार व इबारत के चेयरपर्सन नवीन नीर ने बताया कि दिल्ली के संगीत घराने के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर गुलाम अली खान के सुपुत्र नायाब अली बचपन से ही संगीत के प्रति समर्पित रहे हैं। गुलाम अली खान के सानिध्य में कई गायकों और संगीतकारों ने गायकी और संगीत सीखी है। म्यूजिक एलबम ‘पलकें’ में नायाब के संगीत के जादू का जादू तो दिखेगा ही साथ ही एलबम का निर्देशन इन्होंने ही किया है। एलबम में गाने के रोमांचक कहानी को बड़ी खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। ‘पलकें’ म्यूजिक एलबम के साथ नायाब अली खान निर्देशन में अपना डेब्यू कर रहे हैं। इस एल्बम के निर्माता सरगम और लिरिक्स राइटर नवीन नीर है जिसे ज़ी म्यूजिक ने लांच किया है और सभी का भरपूर प्यार मिल रहा है और इसमें साहिल खान व श्वेता दुबे ने अभिनय किया है।
नायाब अली ने कई मशहूर संगीतकारों और गायकों के साथ काम किया है। फिल्म देख भाई देख में मशहूर गायक राहत अली खान के गाये गीत को नायाब अली ने संगीत से सजाया है जो काफी कर्णप्रिय है। एलबम ‘हसरतें’ और सोलो गीत ‘जिक्र’ के साथ साथ गुलाम अली खान के गाये कई गीतों को नायाब अली ने ही संगीतबद्ध किया है जो जीमा अवार्ड में नॉमिनेट हुआ।