Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

इटली की सड़कों डांस करती दिखीं अक्षय कुमार की सासु मां, जैसे ही रोड साइड सिंगर ने बजाया फिल्म बॉबी का गाना, 61 साल की डिंपल करने लगीं खुलकर मस्तमौला डांस

0
615

मुंबई.अक्षय कुमार ने सासु मां डिंपल कपाडिया का एक डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डिंपल इटली की सड़कों पर एकदम मस्तमौला अंदाज में डांस करती दिख रही हैं। खास बात ये है कि डिंपल के लिए इसमें सॉन्ग एक रोड साइड सिंगर बजा रहा था। जैसे ही वो फिल्म 'बॉबी' का गाना बजाता है 61 साल की डिंपल खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाती हैं औरमस्तमौलाडांस करते हुए आर्टिस्ट का म्यूजिक एन्जॉय करने लगती हैं। वीडियो को खुद अक्षय ने वायरल किया है इसे 14 घंटे में 11 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। बता दें, 'हाउसफुल-4' का जोधपुर शेड्यूल पूरा करने के बाद अक्षय इटली में फैमिली के साथ हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। यहां पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा, बेटा आरव और सास डिंपल कपाड़ियाउनके साथगए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

इटली की सड़कों डांस करती दिखीं अक्षय कुमार की सासु, Dimple kapadia dancing italy road video, Son in law akshay kumar Viral Saasu maa Dance video