
जीरकपुर | शहर की सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोगों की मांग है कि मवेशियों को सड़कों से हटाकर सुरक्षित गोशाला आदि में रखा जाए। सड़कों पर इन मवेशियों के घूमने से हादसे होने का डर बना रहता है। इसके साथ ही सड़कों पर सफाई भी नहीं रहती। जीरकपुर शहर में जगह-जगह आवारा मवेशियों के झुंड घूमते देखे जा सकते हैं। अंधेरी सड़कों व गलियों में इधर-उधर बैठे या चलते अवारा पशुओं के वाहनों से टकराने का डर बना रहता है।
शहर की सड़कों पर घूमने वाले सभी मवेशी आवारा नहीं हैं। इनमें कुछ पालतू भी हैं जिनके मालिक दूध निकालकर इन्हें चरने के लिए छोड़ देते हैं। लोगों की मांग है कि एमसी को ऐसे पशु मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। शहर में आवारा कुत्तों की संख्या भी दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ रही है। गलियों में कई कुत्ते एक साथ घूमते देखे जा सकते हैं। छोटे बच्चे व महिलाएं खासकर इन कुत्तों की वजह से परेशान हैं।