Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

आज गुजरात में रोड शो करेंगे पीएम मोदी-नेतन्याहू, ये है इनका पूरा शेड्यूल

0
400

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बुधवार को गुजरात में होंगे. वहां वे हवाईअड्डे से साबरमती आश्रम तक भव्य रोड शो निकालेंगे. इसके बाद एक उद्यमिता केंद्र व बागवानी केंद्र का दौरा करेंगे. इसके मद्देनजर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं.

बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा होगा.

दोनों प्रधानमंत्री सुबह 10.15 बजे अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंचेंगे. वहां से वे एक खुले वाहन में साबरमती के गांधी आश्रम जाएंगे. अहमदाबाद नगर निगम और गुजरात सरकार ने रास्ते में पचास जगहों पर स्टेज सजाए हैं, जहां लोग इनका स्वागत करेंगे. गुजरात में आने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी के स्वागत में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं.

14 किलोमीटर लंबे इस रोड शो के लिए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. इजरायली सुरक्षा कर्मी भी सुरक्षा में लगे रहेंगे. एक किलोमीटर की परिधि को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है.
गुजरात में नेतन्याहू का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार होगा-
– सुबह 10.30 बजे पहुचेंगे अहमदाबाद एयरपोर्ट. एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक दोनों पीएम, ओपन जीप मे करेंगे रोड शो.

-दफनाला, रिवरफ्रंट, नारणघाट, सुभाषब्रिज से होते हुए गांधी आश्रम तक जाएगा रोड शो.
-11.15 को गांधी आश्रम पहुंचेंगे.
11.50 तक गांधी आश्रम में रहेंगे इज़राइली पीएम.

-आश्रम में चरखा चलाने के साथ, प्रदर्शनी देखेंगे. यहां प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को राष्ट्रपिता गांधी जी की किताब सत्य के प्रयोग भेंट की जाएगी. आश्रम से हेलीकॉप्टर से बावला जाएंगे.

-बावला में आईक्रिएट सेंटर पर 12.30 को पहुंचेंगे, आईक्रिएट सेंटर पर 1500 से ज्यादा गुजराती बिजनेसमैन के साथ लंच करेंगे दोनों पीएम.

-इन बिजनेसमैन में गौतम अदानी, झायडस के पकंज पटेल, टोरेंट के सुधीर महेता, अरविंद के संजय लाल समेत कई बड़ें उद्दोगपति होंगे शामिल.

-2 बजे बावला से साबरकांठा के वडराज पहुंचेंगे. वडराज में कृषि वैज्ञानिक तथा कृषि युनिवर्सिटी के कुलपती रहेंगे उपस्थित. साबरकांठा में 1 घंटे का होगा कार्यक्रम.

-4.45 बजे दोनों पीएम अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुचेंगे और वहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.