चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले सात महीनों के दौरान राज्य में हुई धार्मिक नेताओं की हत्याओं की गुत्थी को सुलझाने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया। सीएम ने उन्हें अपने निवास पर रात्रिभोज दिया। भोज में 80 से अधिक पुलिस मुलाजिम शामिल हुए।
मुख्यमंत्री हाल में हुई घटनाओं को सुलझाने वाले अफसरों से अलग-अलग मिले और उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि उनके हौसले से ही राज्य में आतंकवादी गिरोहों व गैंगस्टरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। अगर पुलिस मुलाजिम इन्हें नहीं पकड़ते तो राज्य में ये बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा गरमपंथियों व अपराधियों पर कार्रवाई के लिए खुली छूट दी गई। उनकी सरकार किसी भी कीमत पर राज्य में उपद्रव फैलाने वालों को नही बख्शेगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने गृह सचिव व डीजीपी को निर्देश दिए कि वह आतंकवादी गिरोहों और गैंगस्टरों के ख़ात्मे में उल्लेखनीय काम करने वाले पुलिस मुलाजिमों को सम्मान देने के लिए योजना तैयार करें। उन्होंने इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने को कहा।