Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

अक्षय के इस काम से शर्मिंदा हो गए अमिताभ, ट्वीट कर कहा- ऐसे थोड़े ही होता है

0
439

गोवा में बीते एक हफ्ते से चल रहा इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल खत्म हो चुका है. पीछे रह गए हैं कुछ विवाद और कुछ यादें. यादों में सबसे खास हैं अमिताभ बच्चन.

बिग बी को IFFI में इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द इयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी और अक्षय कुमार ने बिग बी को ये अवॉर्ड दिया.

जब अक्षय कुमार बिग बी को ये अवॉर्ड देने आए, तो उन्होंने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर उन्हें सम्मान दिया. बिग बी ने उन्हें ऐसा करने से रोका. लेकिन मामला वहीं खत्म नहीं हुआ.

इस बात को लेकर बिग बी इतने भावुक हुए कि उन्होंने ट्वीट भी कर दिया.
उन्होंने अक्षय की पैर छूते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अक्षय के ऐसा करने से एंबैरेस हूं, अक्षय ऐसे थोड़े ही होता है.

हालांकि अक्षय ने बिग बी के सम्मान में एक ट्वीट किया था, जिसे देखकर एंग्री यंग मैन के लिए उनका प्यार साफ पता चलता है.
America has Batman, Spider-Man, Superman…but India and my superhero is our very own Angry Young Man, @SrBachchan Sir, rightly the Indian Personality of the Year ! #IFFI2017 pic.twitter.com/g1y4rvUQtx

— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 28, 2017

बता दें कि 28 नवंबर को फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान अमिताभ को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इस दौरान फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां वहां मौजूद थीं.

T 2725 -A most humbling evening at the IFFI awards .. honoured and filled with such gratefulness to IFFI and the extremely endearing words by Akshay Kumar, Karan, and the dignitaries .. मेरा आभार , स्नेह pic.twitter.com/yNWbzl8ljP

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 28, 2017

अमिताभ ने IFFI से जुड़ी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया, ‘मोस्ट हंबल इवेंट IIFI अवॉर्ड्स…इतना आदर और सम्मान मिला। अक्षय कुमार, करण जी के शब्द..प्यारे और सम्मानजनक शब्द।’